Exam Preparation in Hindi

Exam preparation in hindi?


किसी भी स्टूडेंट के लिए एग्जाम काफ़ी महत्वपूर्ण होता है इसी से वे अपने जीवन में आगे बढ़ता है अगर बात करें तो देश में हर साल लाखों उम्मीदवार विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, शीर्ष शिक्षण संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं परन्तु कुछ ही सफल हो पाते है वे जिन्होंने सही तरीके से स्टडी को किया प्लानिंग के साथ|


EXAM PREPARATION IN HINDI


ऐसे में परीक्षाओं की बेहतर उचित तैयारी जरूरी है परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं या अन्य कोई भी परीक्षा में अगर आपको मेरे इस लेख exam preparation in hindi आर्टिकल को अच्छे से समझ लेते है और फॉलो करते है तो निश्चित ही सफलता मिलेगी आप टाइम टेबल के साथ नीचे बताई बता को करें आप सफल होंगे तो बिना देरी के लेख को शुरू करते है|

1- टाइम टेबल पढ़ाई का बनाये


आपको सर्वप्रथम एक अच्छी प्लानिंग और टाइम-टेबल बनाने की जरूरत है  टाइम-टेबल हमेशा अपने पढ़ाई के सिलेबस और खाने-पीने के रूटीन के मुताबिक ही बनाना चाहिए साथ ही टाइम-टेबल को हमेशा आसान बनाएं ताकि आप इसे आसानी से हैंडल किया जा सके|

लेकिन दिनचर्या क्रम का नियमित अनुसरण करना और उसे कंटिन्यू करना बेहद जरूरी है आप अगर टाइम टेबल से चीज़ो को करते है तो दिन में काफ़ी समय बचा लेते है तो टाइम टेबल महत्वपूर्ण है और स्टूडेंट इसके बिना सफल नहीं हो सकता है|




2- छोटे छोटे नोट्स तैयार करें?


परीक्षा की तैयारी करें तो छोटे छोटे नोट्स तैयार करें हर विषय के इससे आपको आसानी से समझ आएंगे और परीक्षा में अच्छे अंक लाने की अधिक उम्मीद होंगी|


3- सदैव अनुशासन में रहे?


एक सफल विधार्थी की दिनचर्या अनुशासन से पूर्ण होती है पढ़ाई की आदत डालें और अनुशासन के साथ टाइम-टेबल के अनुसार पढ़ाई करें  पढ़ाई को बोझ न बनाएं ना समझें इसलिए पढ़ाई को हंसी-मजाक के साथ करे छात्र 50 मिनट पढ़ने के बाद 10 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं और 25 मिनट पढ़ने के बाद पांच मिनट का ब्रेक लेते हैं ये देखा गया है जो स्टूडेंट ऐसा करते है वे अच्छे अंक लाते है|


4- गेम्स व सोशल मीडिया से दूर रहे?


सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और ऑनलाइन गेमिंग आदि जैसे टाइम बर्बाद करने वाली वस्तुओ से हमेशा दूर रहे और मोबाइल में समय सोशल में बर्बाद ना करें इसके आलावा पढ़ाई को किसी स्थान पर बैठे  जहाँ शांत होना चाहिए|

5- टेस्ट पेपर व मॉक टेस्ट सॉल्व करें?


परीक्षा से पूर्व ये काफ़ी ज़रूरी है मॉक टेस्ट देने से छात्रों की अध्ययन क्षमता में सुधार होता है पिछले वर्ष के टेस्ट पेपर हल करें। परीक्षा की योजना बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें। लिखने का अभ्यास भी करिये|


6- करेंट अफेयर्स की तैयारी करें?


कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करंट अफेयर्स के नहीं हो सकती इसके लिए अपडेटेड रहें कोई ग्रुप ज्वॉइन कर लें जहां रोज के रोज इस बारे में अपडेट आते रहें. नेशनल, इंटरनेशनल न्यूज, गवर्नमेंट पॉलिसीज, सोशियो इकोनॉमिक डेवलेपमेंट आदि पर पैनी निगाह रखें संभव हो नोट्स तैयार कर ले ताकि परीक्षा के अंत में रिवीज़न कार्य कर सके|



7- सिलेबस को समझें अच्छे से?


सिलेबस काफ़ी ज़रूरी होता है ये परीक्षा में क्या क्या टॉपिक आएंगे बताता है  एग्जाम की तैयारी के लिए सिलेबस को जानना सबसे पहला कदम है अगर आप सिलेबस के अकॉर्डिंग अच्छे से तैयारी कर लेते है तो आप परीक्षा में अच्छे अंक ला पाएंगे|

8- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें?


 स्टूडेंट प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पैपर्स को सॉल्व करें क्यूंकि एग्जाम में ये प्रश्न आते है सम्भावना अधिक रहती है अगर आपने in प्रश्ननो को अच्छे से हल कर लिया है तो चांस है एग्जाम में अच्छे अंक लाने के इसलिए आप तैयारी करें|

9- रिवीज़न कार्य करें?


रिवीज़न कार्य ज़रूरी है एक बार अपना सिलेबस पूरा करने के बाद आपको रिविजन करना चाहिए। रिविजन से आपको अपनी कमियों का पता चलेगा। जिससे आप आगे की बढ़ने की रणनीति तैयार कर लेते है|

10)- नींद पूरी करें?


अच्छी नींद शरीर को थकावट से दूर करती है अगर आप नींद पूरी नहीं करते है तो आपको आलस आने लगता है जिससे मन पढ़ाई से हट जाता है आप नींद पूरी करें 8 घंटे की बेहतर रहेगा|

11- पढ़ाई के बीच ब्रेक ले?


पढ़ाई लगातार करना अच्छा नहीं है अगर आप लम्बे समय तक पढ़ा हुआ याद रखना चाहते है आप 1 घंटे पढ़ने के बाद 5 मिनट कुछ समय ब्रेक ले ले आप आनी पी ले या कुछ समय घूम ले इससे फिर से ऊर्जा आ जाएगी और आप पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे|

FAQ-



प्रश्न 1)- बिना पढ़े परीक्षा में पास कैसे हो?

उत्तर- आपने जो नोट्स बनाये है केवल उसको पढ़ ले|


प्रश्न 2)- एग्जाम में कुछ नहीं आता तो क्या करें?

उत्तर- एग्जाम में कुछ ना आये तो दिमाग़ को कुछ समय शांत करके प्रश्न पत्र पढ़े और सबसे आसान प्रश्न हल करें इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और अगले प्रश्न समझ आने लगेंगे|


प्रश्न 3)- परीक्षा से 1 दिन पहले क्या करें?

उत्तर- परीक्षा से पहले एक दिन पूर्व केवल नोट्स पढ़े|

CONCLUSION----


इस लेख में आपको बताया गया है कि Exam  preparation in hindi में कैसे पढ़ाई करें जब आप exam की तैयारी करते है तो अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें|












 


 







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.